विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2020

टिड्डियों के खिलाफ उतरेंगे हेलिकॉप्टर, केंद्र सरकार की है कुछ ऐसी है तैयारी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया है कि इन टिड्डियों से लड़ने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं. इस बार टिड्डियों के खिलाफ लड़ाई में पहली बार हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं मशीन, वाहन और मानवीय क्षमता को बड़े स्तर पर बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.

टिड्डियों के खिलाफ उतरेंगे हेलिकॉप्टर, केंद्र सरकार की है कुछ ऐसी है तैयारी
केंद्र सरकार ने टिड्डी दल के खिलाफ बड़े स्तर पर तैयारी की है.
नई दिल्ली:

देश में इस वक्त उत्तर भारत के कई राज्यों में टिड्डी दलों का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है. मुश्किल यह भी है कि टिड्डियों का आतंक बस खेतों और फसलों पर ही नहीं है, ये शहरी इलाकों में भी उसी तादाद में नजर आ रही हैं. ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया है कि इन टिड्डियों से लड़ने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं. मंगलवार को उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर में टिड्डियों की रोकथाम के लिए हेलिकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई. इस बार टिड्डियों के खिलाफ लड़ाई में पहली बार हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं मशीन, वाहन और मानवीय क्षमता को बड़े स्तर पर बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. 

नरेंद्र तोमर ने कहा, 'पिछली बार 28 साल पहले टिड्डियां आई थीं. उस वक्त राज्य और केंद्र ने मिलकर रोकथाम किया. जिससे आगे नुकसान नहीं हुआ. पिछली बार गुजरात में नुकसान नहीं हुआ था, राजस्थान का नुकसान हुआ था. बाद में 68 करोड़ नुकसान की भरपाई किसानों को हमने की थी.'

कृषि मंत्री ने कहा, 'इस साल हमें पहले से पता था कि टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा. इसीलिए लगातार हम बैठक करके जिले के अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा गया. राज्य इस बार टिड्डी को लेकर जिले का प्रशासन जागरूक है. केंद्र सरकार ने टिड्डी प्रकोप को रोकने के लिए SDRF फंड को लगाने की अनुमति दी है.'

उन्होंने बताया कि इस बार हर तरीके से क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'उस वक्त मशीन, वाहन और मानवीय क्षमता को बढ़ाना पड़ेगा. 60 मशीनें लगी हैं, 55 नए वाहन खरीदे हैं. मानव संसाधन भी बढ़ाया. हमने ड्रोन, जहाज और हेलीकॉप्टर का उपयोग भी किया गया. हमने सबसे पहले ड्रोन का उपयोग किया. रात को ड्रोन का उपयोग कर सकें इसके लिए सिविल एविएशन ने अनुमति ली गई.'

तोमर ने कहा कि इतिहास में पहली बार टिड्डीदल नियंत्रण के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'हमने सारे संसाधनों से टिड्डी की रोकथाम के लिए लगाया है. टिड्डी दल की रोकथाम के लिए वायुसेना से चार हेलीकाप्टर और लगेंगे.'

Video: देश- प्रदेश: देश के हिस्सों में टिड्डियों का आतंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com