विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

हिन्दू और मुस्लिमों के बीच कभी सांप्रदायिक झगड़ा नहीं करने का अनोखा करार

हिन्दू और मुस्लिमों के बीच कभी सांप्रदायिक झगड़ा नहीं करने का अनोखा करार
मुंबई: कभी बीफ के मुद्दे पर तो कभी दूसरे अन्य कारणों से देश में एक तरह का भय का माहौल बना हुआ है। लेकिन महाराष्ट्र में रत्नागिरी के बुरोंडी गांव में अनोखा सद्भाव बना हुआ है। यहां के हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर एक ऐसा करार किया है, जिसके मुताबिक गांव वाले अब कभी भी सांप्रदायिक झगड़ा नही करेंगे। 100 रुपये के स्टांप पेपर पर हुए उस करार को इसी साल जनवरी महीने में नोटरी भी कराया गया है।
 

बुरोंडी गांव के निवासी प्रदीप जगन्नाथ सुर्वे जिसके नाम पर स्टांप पेपर खरीदा गया है, के मुताबिक 25 साल पहले गांव में किसी बात को लेकर सांप्रदायिक झगड़ा हुआ था। उसके बाद से जब भी कोई त्योहार आता गांव में तनाव फैल जाता। छोटी बात पर भी दोनो धर्मों के लोग आमने-सामने आ जाते।
 

इसलिये साल 2014 में दोनो ही धर्मों के लोगों ने बैठकर तय किया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए आगे से हम झगड़ा नहीं करेंगे। मकबुल आजम मस्तान का कहना है कि इस करार के जरिये हम भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश करना चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी प्यार से और मिलजुल कर रहें।

बुरोंडी गांव रत्नागिरी के दापोली में समंदर किनारे बसा है और हिन्दू या मुस्लिम ज्यादातर गांव वालों का मुख्य व्यवसाय मछली पकड़ना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदू, मुस्‍लिम, सांप्रदायिक हिंसा, अनोखा करार, Hindus, Muslims, Communal Clash, Agreement For No Communal Tiff
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com