
प्रतीकात्मक तस्वीर...
आगरा:
आगरा के पास स्कूल में मिड डे मील एक बार फिर बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हुआ है। मिड डे मील का दूध पीकर एक स्कूल के 130 बच्चे बीमार पड़ गए। दूध पीते ही बच्चों को खून की उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद आगरा प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। क़रीब 40 बच्चों की हालत नाज़ुक है, जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर रूप से बीमार हुए बच्चों आगरा रेफर किया गया
यह घटना आगरा में तहसील खेरागढ़ के उटगिरि गांव प्राथमिक विद्यालय में हुई, जहां मिड डे मील का दूध पीने से बच्चों को खून की उल्टियां होने लगीं। एक के बाद एक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। तत्काल इसकी जानकारी आगरा प्रशासन को मिली। आगरा जिलाधिकारी के आदेश पर आगरा के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर और कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। कई बच्चों की हालत नाजुक है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए आगरा जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी बच्चों का खेरागढ़ तहसील में बने सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की यह दूध गांव के ही एक दूध विक्रता से खरीदा गया था। आगरा के जिलाधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
गंभीर रूप से बीमार हुए बच्चों आगरा रेफर किया गया
यह घटना आगरा में तहसील खेरागढ़ के उटगिरि गांव प्राथमिक विद्यालय में हुई, जहां मिड डे मील का दूध पीने से बच्चों को खून की उल्टियां होने लगीं। एक के बाद एक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। तत्काल इसकी जानकारी आगरा प्रशासन को मिली। आगरा जिलाधिकारी के आदेश पर आगरा के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर और कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। कई बच्चों की हालत नाजुक है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए आगरा जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी बच्चों का खेरागढ़ तहसील में बने सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की यह दूध गांव के ही एक दूध विक्रता से खरीदा गया था। आगरा के जिलाधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आगरा, मिड डे मील, दूध, खून की उल्टियां, उत्तर प्रदेश, Agra, Mid Day Meal, Milk, Vomiting, Uttar Pradesh