यह ख़बर 11 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने अग्नि-प्रथम मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भुवनेश्वर:

भारत ने गुरुवार को ओडिशा स्थित सैन्य संचालन केंद्र से सतह से सतह मार करने वाले परमाणु क्षमता संपन्न और देश में निर्मित अग्नि-प्रथम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह मिसाइल एक टन वजनी परमाणु मुखास्त्र ढोते हुए 700 किलोमीटर तक मार कर सकता है। इसका परीक्षण सेना ने भद्रक जिले के धाम्रा के नजदीक व्हीलर आईलैंड स्थित सैन्य संचालन केंद्र से किया।  परीक्षण केंद्र से जुड़े निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण सफल रहा। अग्नि मध्यम दूरी वाला बैलिस्टिक मिसाइल है।