नई दिल्ली:
सेना प्रमुख की उम्र के विवाद पर सरकार झुकने नहीं जा रही है। सरकार का कहना है कि जब थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह सुप्रीम कोर्ट चले ही गए हैं तो वह भी कोर्ट में ही इस मामले का निपटारा करेगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए वह कोर्ट के बाहर कोई समझौता नहीं करेगी।
सरकार के मुताबिक वह अब भी मानती है कि जनरल वीके सिंह की जन्मतिथि 10 मई, 1950 है, जबकि जनरल वीके सिंह इसे 1951 मानते हैं। मामले की पहली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उम्र का फैसला करने की सरकार की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया था और उसे दुरुस्त करने की बात कही थी।
सरकार ने जनरल सिंह की वैधानिक अर्जी को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा है, लेकिन सरकार क्या करेगी, यह अभी साफ नहीं है। सरकार इस मामले में जनरल सिंह के रुख से काफी खफा है, और उसके वकीलों ने मामले में रक्षा मंत्रालय के साथ−साथ प्रधानमंत्री को भी दो बार पूरी जानकारी दी है।
सरकार के मुताबिक वह अब भी मानती है कि जनरल वीके सिंह की जन्मतिथि 10 मई, 1950 है, जबकि जनरल वीके सिंह इसे 1951 मानते हैं। मामले की पहली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उम्र का फैसला करने की सरकार की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया था और उसे दुरुस्त करने की बात कही थी।
सरकार ने जनरल सिंह की वैधानिक अर्जी को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा है, लेकिन सरकार क्या करेगी, यह अभी साफ नहीं है। सरकार इस मामले में जनरल सिंह के रुख से काफी खफा है, और उसके वकीलों ने मामले में रक्षा मंत्रालय के साथ−साथ प्रधानमंत्री को भी दो बार पूरी जानकारी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं