चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
केंद्र में सत्तारूढ़ राजग (एनडीए) सरकार के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव का साया मंडरा रहा है क्योंकि तेदेपा (टीडीपी) ने इसके लिए विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है.
तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न दलों को पत्र लिखकर उस अविश्वास प्रस्ताव पर उनसे समर्थन मांगा है जो उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान करने का वादा पूरा नहीं करके राज्य के साथ हुए ‘‘अन्याय ’’ के लिए सरकार के खिलाफ संसद में लाना चाहती है.
नायडू ने कहा कि ‘‘भाजपा नीत राजग सरकार का हठी रवैया जारी रहने के चलते तेदेपा ने संसद के आगामी मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है. नायडू ने पत्र में लिखा है , ‘‘हमारे सांसदों की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में आपके समर्थन के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. मैं इस संबंध में आपका सहयोग चाहता हूं. ’’
(इनपुट भाषा से)
तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न दलों को पत्र लिखकर उस अविश्वास प्रस्ताव पर उनसे समर्थन मांगा है जो उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान करने का वादा पूरा नहीं करके राज्य के साथ हुए ‘‘अन्याय ’’ के लिए सरकार के खिलाफ संसद में लाना चाहती है.
नायडू ने कहा कि ‘‘भाजपा नीत राजग सरकार का हठी रवैया जारी रहने के चलते तेदेपा ने संसद के आगामी मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है. नायडू ने पत्र में लिखा है , ‘‘हमारे सांसदों की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में आपके समर्थन के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा. मैं इस संबंध में आपका सहयोग चाहता हूं. ’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं