विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2011

मैं शहीद होना चाहता हूं : अफजल गुरु

New Delhi: संसद पर हमले के मामले में फांसी का इंतजार कर रहे अफजल गुरु का कहना है कि उसने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर कर गलती की। ये बात उसने हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी को भेजे एक खत में लिखी है। उसका कहना है कि वो जान देकर शहीद होने को तैयार है। कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि अफजल की फांसी का घाटी में गलत संदेश जाएगा लेकिन क्या वो अफजल के इस नए इरादे के साथ होंगे। ये सवाल पूछा जा रहा है कि जिस तरह तमिलनाडु विधानसभा में राजीव के हत्यारों की फांसी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया क्या वैसा ही प्रस्ताव जम्मू−कश्मीर विधानसभा में अफजल पर भी आने की उम्मीद की जा सकती है ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफजल गुरु, राष्ट्रपति, दया याचिका