सुनसान पड़ीं श्रीनगर की सड़कें...
श्रीनगर:
उरी में हुई घुसपैठ में ग़लतियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि श्रीनगर पहुंच गए हैं. एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक़ गृह सचिव गवर्नर एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती, और सुरक्षा तंत्र के टॉप ब्रास से मिलेंगे.
अजेंडा में उरी में हुआ फ़िदायीन हमला होगा. दरअसल केंद्र सरकार जिस तरह से घुसपैठ हुई उसे लेकर काफ़ी नाख़ुश है. वजह पुंछ में हुए हमले के बाद सभी सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया था, बावजूद उसके उरी में हमला हुआ.
चूक हुई कहां-कहां
- सरहद पर लाइन ऑफ कंट्रोल को घुसपैठियों ने भेदा
- फिर सरहद पर लगी हुई तार काटी
- तीन लेअर सुरक्षा ग्रीड भेदा
- कला पहाड़ की पेरीमीटर सुरक्षा भी भेदी
इन सभी बातों पर गृह सचिव सुरक्षा तंत्र से जुड़े बड़े अधिकारियों से बातचीत करने आए हैं.
उधर, सूचना इस बात की भी है कि एक और फ़िदायीन दस्ता घाटी में घुस चुका है और हमला करने की फ़िराक़ में है. इसलिए पूरी घाटी में सतर्कता का लेवल और बड़ा दिया गया है.
अजेंडा में उरी में हुआ फ़िदायीन हमला होगा. दरअसल केंद्र सरकार जिस तरह से घुसपैठ हुई उसे लेकर काफ़ी नाख़ुश है. वजह पुंछ में हुए हमले के बाद सभी सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया था, बावजूद उसके उरी में हमला हुआ.
चूक हुई कहां-कहां
- सरहद पर लाइन ऑफ कंट्रोल को घुसपैठियों ने भेदा
- फिर सरहद पर लगी हुई तार काटी
- तीन लेअर सुरक्षा ग्रीड भेदा
- कला पहाड़ की पेरीमीटर सुरक्षा भी भेदी
इन सभी बातों पर गृह सचिव सुरक्षा तंत्र से जुड़े बड़े अधिकारियों से बातचीत करने आए हैं.
उधर, सूचना इस बात की भी है कि एक और फ़िदायीन दस्ता घाटी में घुस चुका है और हमला करने की फ़िराक़ में है. इसलिए पूरी घाटी में सतर्कता का लेवल और बड़ा दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उरी, सीमा पर घुसपैठ, श्रीनगर, आतंकी हमला, Uri, Infiltration LoC, Srinagar, Terror Attack, राजीव महर्षि, Rajiv Maharshi