पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror attack) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच देशों में बढ़े तनाव के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) का मैच नहीं खेलने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों ने NDTV को बताया कि सरकार ने BCCI से कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप-2019 (World Cup) के अंतर्गत पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Cricket Match) के बीच वर्ल्ड कप का यह मैच 16 जून को खेला जाना था. सरकार का बीसीसीआई से संबद्ध कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA)को संदेश है, 'पाकिस्तान के खिलाफ मत खेलिए.'
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले - पाकिस्तान से मैच न खेलने का मतलब है, बिना लड़े हार जाना, यह सरेंडर से भी बुरा होगा
Tejashwi Yadav, RJD: Cricketers play with sportsman spirit. We strongly condemn Pulwama attack & we want a reply to be given, but it's not right if the countries can't play together because of it. pic.twitter.com/zWQVpwCDEI
— ANI (@ANI) February 22, 2019
उधर, सरकार के इस फैसले पर कई नेताओं की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार के इस फैसले को सही नहीं मानते. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि हम पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की घोर निंदा करते हैं, लेकिन इसकी वजह से दोनों देश क्रिकेट नहीं खेल सकते यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी क्रिकेट खेल भावना से खेलते हैं. हम चाहते हैं कि पुलवामा हमले का जवाब दिया जाए.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की दिनचर्या पर क्यों मचा घमासान, जानिए कांग्रेस और बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप
Manish Tewari, Congress: Till the time, terrorist organisations and their bosses who are sitting in Pakistan encourage terrorist activities in India, cricket should not be played with Pakistan. pic.twitter.com/dRrEazGRzW
— ANI (@ANI) February 22, 2019
वहीं, कांग्रेस की राय इस मामले में सरकार के साथ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कहा कि जब तक पाकिस्तान में बैठे आतंकी और उनके आका भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें, तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack : भारत ने पाकिस्तान से छीना 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा, जानिए क्या होगा इसका असर
बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले के बाद सरकार ने वैश्विक स्तार पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने का प्रयास शुरू कर दिया है. भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा था. ऐसे में सौरव गांगुली और हरभजन सिंह जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ राउंड रॉबिन मुकाबले के बहिष्कार की मांग की थी. गांगुली ने कहा था, ‘यह 10 टीमों का वर्ल्डकप है और हर टीम, दूसरी टीम के साथ खेलेगी. मुझे लगता है कि अगर भारत वर्ल्डकप में एक मैच नहीं खेलता है तो यह कोई बहुत ज्यादा असर नहीं डालेगा.'
VIDEO: केंद्र सरकार का BCCI को निर्देश, विश्वकप में पाकिस्तान के साथ न खेलें मैच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं