प्रत्यूषा की खुदकुशी के बाद 'असंवेदनशील' ट्वीट कर मीडिया के निशाने पर आईं हेमा मालिनी

प्रत्यूषा की खुदकुशी के बाद 'असंवेदनशील' ट्वीट कर मीडिया के निशाने पर आईं हेमा मालिनी

प्रत्यूषा की खुदकुशी के बाद अपने ट्वीट को लेकर हेमा मालिनी आलोचकों के निशाने पर हैं।

नई दिल्ली:

टीवी एक्‍ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के बाद अपने कथित असंवेदनशील ट्वीट को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मीडिया के निशाने पर आ गई हैं।
 


टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में केंद्रीय भूमिका निभाने वालीप्रत्‍यूषा की मौत के बाद हेमा ने ट्वीट करके कहा था, 'जीवन खत्म कर लेना किसी समस्या का समाधान नहीं है। दुनिया लड़ने वालों की प्रशंसा करती है, हारने वालों की नहीं।' हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, 'इस तरह की खुदकुशी से कुछ भी हाथ नहीं लगता! जीवन हमारे लिए ईश्वर का उपहार है, इसे खुद खत्म करने का हमें कोई अधिकार नहीं।'
उन्होंने कहा, 'प्रतिकूल परिस्थितियों से हमें लड़ना चाहिए और सफल बनना चाहिए न कि परेशानियां सामने आने पर उनसे लड़ने के बजाय खुदकुशी कर लेना चाहिए। दुनिया लड़ने वालों की प्रशंसा करती है, हारने वालों की नहीं।' गौरतलब है कि प्रत्यूषा बनर्जी गोरेगांव स्थित अपने घर में शुक्रवार शाम पंखे से लटकी पाई गई थीं। हेमा मालिनी ने प्रत्यूषा की मौत के कवरेज के लिए मीडिया पर भी निशाना साधा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com