विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

विरोध के बाद श्रीलंकाई वायुसैनिक प्रशिक्षुओं को वापस भेजने का फैसला

नई दिल्ली: चेन्नई के ताम्बरम एयरफोर्स स्टेशन पर श्रीलंका की वायुसेना के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों के विरोध के बाद सरकार ने इन श्रीलंकाई कर्मचारियों को वापस भेजने का फैसला कर लिया है।

इससे पहले तमिलनाडु की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां श्रीलंका की वायुसेना के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का विरोध कर रही थीं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी केंद्र से इन कर्मचारियों को वापस भेजने की मांग की थी। उनके मुताबिक ऐसा करना तमिलों के खिलाफ है। इसके अलावा डीएमके प्रमुख करुणानिधि और पीएमके के मुखिया रामदौस ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jayalalithaa Sri Lankan Air Force, Sri Lanka Air Force Jawans Training, Sri Lankan Air Force Personnel, श्रीलंकाई वायुसेना पर जयललिता, श्रीलंकाई एयरफोर्स के जवानों की ट्रेनिंग, श्रीलंका एयरफोर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com