विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

मोदी के बाद राहुल गांधी आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे

मोदी के बाद राहुल गांधी आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे
देहरादून: उत्तराखंड आपदा के समय वहां नहीं जाने के लिए आलोचनाओं का शिकार बने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज इस राज्य का दौरा करने जा रहे हैं।

राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के राहतकार्यों की निगरानी करने के लिए देहरादून में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी दौरा करेंगे। साथ ही इस यात्रा के समय उनके प्रभावित लोगों से भी मिलने की संभावना है। राहुल गांधी ने आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल खासकर भाजपा इस प्राकृतिक आपदा के समय राहुल गांधी के अनुपस्थित रहने पर सवाल उठा रहे थे और कांग्रेस के प्रवक्ताओं को पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अपने नेता के बारे में संवाददाताओं के कड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा था।

कांग्रेस ने हालांकि इन आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा था कि इस मौके पर महत्वपूर्ण यह है कि राहत एवं बचावकार्यों के लिए क्या किया जा रहा है?

राहत सामग्रियों से लदे ट्रकों को आज यहां कांग्रेस मुख्यालय से उत्तराखंड के लिए रवाना किए जाने के बाद सड़क परिवहन मंत्री आस्कर फर्नांडिस ने कहा, हम उनकी (राहुल गांधी की) प्रेरणा और सोनिया गांधी के नेतृत्व के तहत काम राहत एवं बचावकार्यों के लिए कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, उत्तराखंड त्रासदी, मुसीबतों का मुकाबला, उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड बारिश, उत्तराखंड आपदा, बचाव अभियान, केदारनाथ धाम, केदारनाथ मंदिर, Rahul Gandhi, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain, Kedarnath Temple