विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद 10 मेट्रो स्टेशन, कई सड़कें बंद

गैंगरेप पीड़ित की मौत के बाद 10 मेट्रो स्टेशन, कई सड़कें बंद
नई दिल्ली: सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की सिंगापुर में मौत के बाद प्रदर्शनकारियों के उमड़ने की आशंका से दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और रायसीना हिल्स के आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया और 10 मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए।

राजपथ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, क्योंकि यही रास्ता इंडिया गेट को रायसीना हिल्स से जोड़ता है। सप्ताहांत होने के कारण प्रदर्शनकारियों के इंडिया गेट पर जमा होने की आशंका है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कमाल अतातुर्क मार्ग भी बंद कर दिया है। जनता को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से होकर न गुजरे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है, वे या तो इंडिया गेट या फिर रायसीना हिल्स के करीब हैं।

अधिकारी के मुताबिक जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, वे हैं- प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, खान मार्केट और जोरबाग। राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन वहां वे ट्रेनों की अदला-बदली कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन बंद करने का निर्णय दिल्ली पुलिस ने किया है।

पुलिस प्रदर्शनकारियों को किसी भी कीमत पर इंडिया गेट पहुंचने से रोकना चाहती है। पिछले सप्ताह भी पुलिस ने ऐसा ही कदम उठाते हुए जोरबाग को छोड़ बाकी नौ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे। मेट्रो के अलावा इंडिया गेट पहुंचने वाले सड़क मार्गों पर भी अवरोधक लगा दिए गए हैं और वाहनों की आवाजाही बंद है।

इंडिया गेट और रायसीना हिल्स पर पिछले सप्ताह पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ था। पिछले दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप पीड़ित, गैंगरेप पीड़ित का निधन, गैंगरेप प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन बंद, Delhi Gangrape, Gangrape Victim, Gangrape Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com