विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

कोरोना वायरस : गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एम्स के निदेशक आनन-फानन में पहुंचे गुजरात

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एयरफोर्स के विशेष विमान से अहमदाबाद जाना पड़ा है.

कोरोना वायरस : गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एम्स के निदेशक आनन-फानन में पहुंचे गुजरात
कोरोना वायरस : महाराष्ट्र के बाद गुजरात में ही सबसे ज्यादा मरीज हैं.
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एयरफोर्स के विशेष विमान से अहमदाबाद जाना पड़ा है. .यह जानकारी गृहमंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने दी है. जहां उन्होंने कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की और कई अहम चीजें समझाईं. एम्स के निदेशक का यह अचानक दौरा गुजरात में कोविड19 के मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ने के बाद हुई है.  महाराष्ट्र के बाद गुजरात ही पूरे देश में ऐसा पहला राज्य जहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. गुजरात में इस समय 7,402 मरीज हैं जिसमें 449 की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 390 नए केस सामने आए हैं. हालांकि 1,872 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

एम्स के निदेशक  डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ संस्थान के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मनीष सुरेजा भी अहमदाबाद गए हैं. डॉक्टर गुलेरिया अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल का भी दौरा करेंगे. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर उन्हें इलाज की रणनीति समझाई. उनकी मुलाकात इस दौरान गुजरात के प्रधान सचिव से भी हुई है और बताया जा रहा है कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 59,662 पहुंच गई है. जिनमें 60 फीसदी मामले देश के 8 शहरों से जुड़े हैं. जिनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं जहां से 42 फीसदी मामले हैं.

अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिखा खत- प्रवासियों के लिए ट्रेनों की अनुमति नहीं देना 'अन्याय'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: