विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

आमिर ख़ान और बिग बी के बाद अब 'अतुल्य भारत' का चेहरा होंगे पीएम नरेंद्र मोदी : रिपोर्ट

आमिर ख़ान और बिग बी के बाद अब 'अतुल्य भारत' का चेहरा होंगे पीएम नरेंद्र मोदी : रिपोर्ट
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अतुल्य भारत' अभियान का चेहरा होंगे. पर्यटन मंत्रालय ने अंतत: इस अभियान से अमिताभ बच्चन या किसी अन्य बॉलीवुड सितारे को जोड़ने की योजना टाल दी है. इसी साल आमिर खान के इस अभियान से हटने के बाद यह जगह खाली हुई है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि अब इस अभियान से किसी बॉलीवुड अभिनेता को नहीं जोड़ा जाएगा. विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के इस अभियान में पिछले ढाई साल के दौरान मोदी के उन वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री देश और विदेश में पर्यटन के बारे में बात कर रहे हैं.

अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय रेडियो और ऑडियो रिलीज़ के लिए अलग अलग समयावधि के दो वीडियो का इस्तेमाल करेगा जिसमें पीएम मोदी देश के विभिन्न स्थानों की विशिष्टता और विविधता की बात कर रहे है. फिलहाल मंत्रालय इन फुटेज का चयन कर रहा है. यह अभियान अगले 40 से 45 दिन में जारी किया जाएगा. भारतीय पर्यटन सीजन की शुरुआत अनुकूल मौसम और क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के आगमन की वजह से नवंबर अंत तक होती है. अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का संचालन करने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है.

इससे पहले पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस भूमिका के लिए मोदी के व्यक्तित्व के इस्तेमाल की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अतुल्य भारत अभियान के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ चेहरा हैं. शर्मा ने जोर देकर कहा था कि प्रधानमंत्री जिन देशों की यात्रा पर गए हैं वहां से भारत में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अतुल्य भारत अभियान, पीएम नरेंद्र मोदी, आमिर खान, पर्यटन मंत्रालय, अमिताभ बच्चन, Incredible India, PM Narendra Modi, Aamir Khan, Tourism Ministry, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com