
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'अतुल्य भारत' से किसी अभिनेता को नहीं जोड़ा जाएगा
वीडियो में पीएम मोदी के वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया जाएगा
अभियान अगले 45 दिन में जारी किया जाएगा
अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय रेडियो और ऑडियो रिलीज़ के लिए अलग अलग समयावधि के दो वीडियो का इस्तेमाल करेगा जिसमें पीएम मोदी देश के विभिन्न स्थानों की विशिष्टता और विविधता की बात कर रहे है. फिलहाल मंत्रालय इन फुटेज का चयन कर रहा है. यह अभियान अगले 40 से 45 दिन में जारी किया जाएगा. भारतीय पर्यटन सीजन की शुरुआत अनुकूल मौसम और क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के आगमन की वजह से नवंबर अंत तक होती है. अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का संचालन करने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है.
इससे पहले पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इस भूमिका के लिए मोदी के व्यक्तित्व के इस्तेमाल की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अतुल्य भारत अभियान के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ चेहरा हैं. शर्मा ने जोर देकर कहा था कि प्रधानमंत्री जिन देशों की यात्रा पर गए हैं वहां से भारत में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अतुल्य भारत अभियान, पीएम नरेंद्र मोदी, आमिर खान, पर्यटन मंत्रालय, अमिताभ बच्चन, Incredible India, PM Narendra Modi, Aamir Khan, Tourism Ministry, Amitabh Bachchan