विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

पीओके में आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का अफगानिस्तान ने किया समर्थन

पीओके में आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का अफगानिस्तान ने किया समर्थन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पीओके में आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत के सर्जिकल स्ट्राइक्स का अफगानिस्तान ने समर्थन किया है. भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा अब्दाली ने कहा है कि अगर आतंक के खात्मे के लिए कदम नहीं उठाए जाते तो आत्मरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.

राजदूत अब्दाली ने साफ कहा कि किसी भी देश में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाने बर्दाश्त नहीं किए जा सकते.आतंक पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. पाकिस्तान के भारत की कार्रवाई से इनकार करने के सवाल पर राजदूत अब्दाली ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ऐसा करता आया है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि यह सब छोड़कर पाकिस्तान सार्क देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करे. उन्होंने यह भी कहा कि वहां से स्टेट प्रायोजित आतंक चल रहा है.

भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान ने भी सार्क क्षेत्र में आतंक के माहौल का हवाला देते हुए नवंबर में हो रहे इस्लामाबाद सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर अब्दाली ने कहा कि इस इलाके में हालात खराब हैं. हमने पहले भी चेतावनी दी थी. भारत और अफगानिस्तान जो आतंक झेल रहे हैं, उनके लिए दोबारा सोचने की जरूरत है कि क्षेत्र में आतंक से कैसे निबटें. यूएन को भी बताना होगा कि 'बिजनेस एज यूजुअल' नहीं हो सकता. आतंक पर सबको साथ आना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीओके, सर्जिकल स्ट्राइक, अफगानिस्तान, अफगानिस्तान के राजदूत शाइदा अब्दाली, भारत को समर्थन, पाकिस्तान, PoK, Surgical Strike Across LoC, Afganistan, Afghan Ambassador Saida Abdali, Pakistan, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com