
ताशकंद:
अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच खबर आ रही है कि एक अफगान सैन्य विमान उजबेकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने उजबेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये खबर दी है.
उजबेक रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानी सैन्य विमान ने गैरकानूनी तरीके से सीमा पार की थी. प्रवक्ता ने उजबेक मीडिया की उन खबरों की पुष्टि की जिनमें अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के दक्षिणी प्रांत सुरखोनडरयो में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं