विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2011

'फैसले सोनिया के, मनमोहन नाममात्र के पीएम'

बारगढ़: संप्रग को स्वतंत्रता के बाद की सबसे भ्रष्ट और अयोग्य सरकार करार देते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से समाप्त होगा और विदेशों में जमा पूरा कालाधन वापस लाया जाएगा। अपनी जन चेतना यात्रा उड़ीसा पहुंचने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने आरोप लगाया, मैंने स्वतंत्रता के बाद नेहरू (जवाहर लाल नेहरू) से लेकर वाजपेयी (अटल बिहारी वाजपेयी) तक सभी सरकारों को देखा है, पहले बतौर पत्रकार और फिर संसद के सदस्य के तौर पर। मगर यह सबसे भ्रष्ट और अयोग्य सरकार है। मनमोहन सिंह पर सबसे कमजोर प्रधानमंत्री होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, मनमोहन (सिंह) नाममात्र के लिए हैं। निर्णय सोनिया लेती हैं। मनमोहन लिखते हैं, सोनिया निर्णय लेती हैं और नतीजा एक के बाद एक घोटाले होते रहे और प्रधानमंत्री मूक बने उसे देखते रहे। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के कारण विदेशों में भारत की छवि मलिन हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह भ्रष्टाचार को मिटा देगी और विदेशों में जमा कालाधन को वापस ले आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
'फैसले सोनिया के, मनमोहन नाममात्र के पीएम'
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com