विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

लालकृष्ण आडवाणी भी कॉन्वेंट में पढ़े हैं : गोवा के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का वार

लालकृष्ण आडवाणी भी कॉन्वेंट में पढ़े हैं :  गोवा के मंत्री के बयान पर कांग्रेस का वार
पणजी:

विपक्षी दल कांग्रेस ने गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मिशनरी स्कूल में शिक्षा पाने के बावजूद ‘हिन्दुत्व के आइकन' हैं।

गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सहयोगी दल एमजीपी के नेता दीपक ने हाल ही में कॉन्वेन्ट स्कूल और भारतीय संस्कृति को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को कॉन्वेन्ट स्कूल नहीं भेजने की सलाह देते हुए कहा था कि कॉन्वेन्ट में हिन्दू संस्कृति नहीं सिखाई जाती।

उन्होंने यह भी कहा था कि पश्चिमी सभ्यता बलात्कार को बढ़ावा देती है गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता ए. फर्नांडिस ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा के वरिष्ठतम नेता आडवाणी अपने बचपन में कैथेलिक स्कूल गए हैं। वह फिर भी हिन्दुत्व आइकन बने हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, बीजेपी, दीपक धवलीकर, लालकृष्ण आडवाणी, कॉन्वेंट स्कूल पर बयान, Goa, BJP, LK Advani, Deepak Dhavalikar, Convent Schools
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com