विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

जेपीसी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं : आडवाणी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि अरबों रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पार्टी को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जेपीसी जांच से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। लखनऊ हवाई अड्डे पर शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा कि इस महाघोटाले में जेपीसी से कम कतई मंजूर नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग स्वीकार कर लेगी। आडवाणी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आगामी आठ फरवरी को जब सरकार और विपक्षी नेताओं के बीच बातचीत होगी तो केंद्र सरकार 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जेपीसी से जांच कराने की मांग को मान लेगी।" इस दौरान जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने केंद्र सरकार से काले धन को देश में वापस लाने की मांग की। आणवाणी, शरद यादव और मुरली मनोहर जोशी को राजग की महारैली में शामिल होना था लेकिन खराब रोशनी और मौसम के कारण उनका विमान कानपुर में नहीं उतर पाया और उन्हें लखनऊ लौटना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेपीसी, आडवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com