भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कोई जवाब नहीं मिला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कोई जवाब नहीं मिला। काले धन पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की रिपोर्ट जारी करते समय आडवाणी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों और राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामले हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले महीने भाजपा ने सरकार से विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के नाम उजागर करने और भारत में उनके खिलाफ आपराधिक और कर चोरी का मामला चलाने की मांग की थी। चार सदस्यों द्वारा तैयार रिपोर्ट को आडवाणी ने राजग के अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काले धन, पीएम, जवाब, आडवाणी