विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2014

एआईएडीएमके नेता थंबी दुरै का लोकसभा का डिप्टी स्पीकर बनना तय

नई दिल्ली:

एआईएडीएमके नेता थंबी दुरै का लोकसभा का डिप्टी स्पीकर बनना तय है। आज 12 बजे तक सिर्फ उन्होंने ही परचा दाखिल किया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उनका समर्थन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। अन्नाद्रमुक को यह पद दिए जाने के कदम को विपक्ष को विभाजित करने और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के प्रति सद्भाव जताने के रूप में देखा जा रहा है।

थंबीदुरै लोकसभा में अन्नाद्रमुक के नेता हैं। वह 1985 से 1989 तक भी सदन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वह 1998 से 1999 के बीच केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में भी शामिल रहे हैं।

(इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआईएडीएमके, थंबी दुरै, लोकसभा का डिप्टी स्पीकर, AIADMK, Thambidurai, Lok Sabha Deputy Speaker
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com