विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2011

आदर्श घोटाले में FIR के लिए जरूरी जांच पूरी

मुंबई: आदर्श सोसायटी घोटाले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अशोक चव्हाण सहित कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जनवरी के दूसरे हफ्ते में आदर्श घोटाले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर में 15 लोगों को आरोपी बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीबीआई सोसाइटी के सभी 103 सदस्यों से भी पूछताछ करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदर्श, घोटाला, एफ़आईआर, जांच