विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

जनवरी-फरवरी तक उपलब्‍ध करा सकते हैं वैक्‍सीन के 10 करोड़ डोज : अदार पूनावाला

एस्‍ट्राजेनेका  ने दावा किया था कि वैक्‍सीन 90 फीसदी तक असरदार है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक जंग को मजबूत मिली है.

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत की

नई दिल्ली:

ऑक्‍सफोर्ड वैक्‍सीन को लेकर अदार पूनावाला ने NDTV  से बातचीत में  कहा कि जनवरी-फरवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन के डोज उपलब्‍ध करा सकते हैं.मशहूर फार्मा कंपनी एस्‍ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड की ओर से मिलकर विकसित की गई कोरोना वायरस वैक्‍सीन COVAXIN के रिजल्‍ट उत्‍साह बढ़ाने वाले रहे हैं. यह बात सीरम इंस्‍टीट्यूट के अदार पूनावाला ने सोमवार को कही. इससे कुछ घंटे पहले एस्‍ट्राजेनेका  ने दावा किया था कि वैक्‍सीन 90 फीसदी तक असरदार है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक जंग को मजबूत मिली है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अकेले भारत में ही कोरोना संक्रमण के कारण एक लाख 34 हजार से ज्‍यादा लोगों ने जान गंवाई है. भारत के महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे राज्‍य कोरोना से बेहद प्रभावित हैं. 

"दिसंबर में और बदतर हो सकते हैं हालात" : 4 राज्यों से कोविड रिपोर्ट चाहता है सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि पूनावाला की कंपनी ने कोविड वैक्‍सीन के विस्‍तृत पैमाने पर डोज के लिए सरकार के साथ करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि करीब चार करोड़ डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर यह डोज 250 रुपये या इससे कुछ कम राशि में खरीदेगी. यह दो डोज की वैक्‍सीन है.उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन 500 और 600 रुपये प्रति डोज की दर पर प्राइवेट मार्केट में बेची जाएगी, इससे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पैसे बनाने में कुछ मदद मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: