विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

अभिनेता सौमित्र चटर्जी अभी भी खतरे में : डॉक्टर

प्रख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी अब भी 'उच्च खतरे वाले जोन' में हैं. हालांकि उनके महत्वपूर्ण अंग स्थिर हैं.

अभिनेता सौमित्र चटर्जी अभी भी खतरे में : डॉक्टर
सौमित्र चटर्जी (फाइल फोटो).
कोलकाता:

प्रख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी अब भी 'उच्च खतरे वाले जोन' में हैं. हालांकि उनके महत्वपूर्ण अंग स्थिर हैं. चटर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि 85 वर्षीय दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता को बुखार है और वह सुस्त और विभ्रम की स्थिति में हैं जो चिंताजनक है.

निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चटर्जी का सोमवार को एमआरआई हो सकता है. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा, " वह स्थिर हैं. उन्हें कल रात अच्छी नींद आई थी, लेकिन वह उच्च खतरे वाले जोन में हैं. उनके ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है. " 

चटर्जी को शनिवार को दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी और उनका सीटी स्कैन भी हुआ था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com