विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

कोरोना वॉरियर्स को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात...

कांग्रेस नेता तथा फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों को ट्वीट कर सलाम कहा साथ ही उनकी सलामती की दुआ भी की.

कोरोना वॉरियर्स को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात...
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 20 हजार पार कर गया है. संकट के इस दौर में पूरा देश एक साथ इस जंग को लड़ने में लगा है. कांग्रेस नेता तथा फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों को ट्वीट कर सलाम कहा साथ ही उनकी सलामती की दुआ भी की. साथ ही उन्होंने इस संकट के समय में देश को मदद करने के लिए फिल्मी स्टारों की भी तारीफ की.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी ने पूरे देश को परेशान कर दिया है. देश के सभी बड़े शहर इसकी चपेट में आए हैं. सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो वायरस से संक्रमित जिलों की संख्‍या इस माह दो अप्रैल को 211 थी जब आज यानी बुधवार 21 अप्रैल तक 430 तक जा पहुंची है. देश के छह प्रमुख शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण के अब तक जितने मामले हैं, उरनके से करीब 45 फीसदी इन छह महानगरों से ही हैं. महाराष्‍ट्र का मुंबई शहर इस मामले में सबसे ऊपर है, जहां कोरोना के 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ते हुए 2081 तक पहुंच गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: