विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर अभिनेत्री रम्‍या की कार पर फेंके गए अंडे, काले झंडे भी दिखाए

मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर अभिनेत्री रम्‍या की कार पर फेंके गए अंडे, काले झंडे भी दिखाए
मेंगलुरु: इसी हफ्ते देशद्रोह के मामले में नाम आने के बाद अभिनेत्री से राजनेता बनी रम्‍या को मेंगलुरु में विरोध का सामना करना पड़ा.

मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को घेर लिया और न सिर्फ उन्‍हें काले झंडे दिखाए गए बल्कि उनकी कार पर अंडे भी फेंके गए. बाद में पुलिस ने उन्‍हें वहां से निकाला. रम्‍या एक स्‍थानीय कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने मेंगलुरु पहुंची हैं.

रम्‍या ने एनडीटीवी से कहा, 'मुझसे पुलिस ने कहा कि अंडे फेंके गए. मेरे काफिले की किस कार पर अंडे लगे ये नहीं कह सकती.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रम्‍या, कन्‍नड़ अभिनेत्री, कार पर फेंके अंडे, देशद्रोह का मामला, Ramya, Ramya Sedition Case, Kannada Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com