प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के नीमच में प्याज के दाम कुछ इतने हो गए हैं कि कोई यकीन नहीं करेगा। एक समय था जब देश में प्याज के दाम को लेकर इतना हाहाकार हुआ कि राजनीति हुई और सरकारें बदल गईं। पिछले साल ही प्याज 50-60 रुपये प्रति किलो के दाम से बिकी, तब भी प्याज ने लोगों को रुलाया। किसानों को प्याजा का उचित दाम नहीं मिला तो वे भी रोए।
आज भी किसान रो रहे हैं क्योंकि प्याज की थोक कीमत इतनी नीचे चली गई है कि उन्हें किसानी का खर्चा निकालना महंगा पड़ रहा है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश के नीमच की थोक मंडी में प्याज की कीमत 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गई है। बताजा जा रहा है कि प्याज के दाम गिरने की वजह बंपर फसल पैदा होना और दूसरी तरफ मांग में कमी होना भी है। गौरतलब बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले इसी प्याज की कीमत 20-30 रुपये प्रति किलो थी।
किसान इतना परेशान है कि उन्हें फसल की पैदावार पर आई लागत तो दूर प्याज को मंडी तक ले जाने का खर्चा भी नहीं मिल पा रहा है।
आज भी किसान रो रहे हैं क्योंकि प्याज की थोक कीमत इतनी नीचे चली गई है कि उन्हें किसानी का खर्चा निकालना महंगा पड़ रहा है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश के नीमच की थोक मंडी में प्याज की कीमत 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गई है। बताजा जा रहा है कि प्याज के दाम गिरने की वजह बंपर फसल पैदा होना और दूसरी तरफ मांग में कमी होना भी है। गौरतलब बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले इसी प्याज की कीमत 20-30 रुपये प्रति किलो थी।
किसान इतना परेशान है कि उन्हें फसल की पैदावार पर आई लागत तो दूर प्याज को मंडी तक ले जाने का खर्चा भी नहीं मिल पा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं