विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

ममता के निशाने पर आया एक पूर्व आईपीएस अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अब एक पूर्व आईपीएस अफसर को तंग करने का आरोप लग रहा है, क्योंकि उनकी एक किताब में ममता सरकार की तीखी आलोचना की गई है।

'व्हॉट मुस्लिम शुड डू' नाम की यह किताब नजरूल इस्लाम ने लिखी है, हालांकि किताब पर पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन आज कोलकाता पुलिस ने प्रकाशक के यहां छापा मारा ताकि यह किताब जब्त की जा सके। प्रकाशक का सेल काउंटर भी बंद कर दिया गया।

इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ममता आपत्तिजनक कार्टून बनाने और उन्हें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये सार्वजनिक करने के आरोप में जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अम्बिकेश महापात्रा को भी गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिलादित्य चौधरी को माओवादी करार दिए जाने और एक रैली के दौरान उनसे सवाल पूछने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Bannerjee, IPS Officer, Nazrul Islam, What Muslims Should Do, ममता बनर्जी, आईपीएस अधिकारी, नजरूल इस्लाम, व्हॉट मुस्लिम शुड डू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com