विज्ञापन
This Article is From May 14, 2012

आरुषि और हेमराज हत्याकांड : 16 मई से सुनवाई

आरुषि और हेमराज हत्याकांड : 16 मई से सुनवाई
गाजियाबाद: आरुषि और हेमराज हत्याकांड से जुड़े सीबीआई के सभी दस्तावेज सौंपने की नूपुर और राजेश तलवार की याचिका पर ग़ाजियाबाद की सेशंस कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई सारे दस्तावेज दे। इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई से होगी। अदालत ने इस बात पर भी जोर दिया कि आपोप तय करने के लिए सुनवाई आरंभ की जाए।

जरूरी कागजात तलवार दंपती को देने की अपील पर अदालत ने कहा कि सभी जरूरी कागजात उन्हें दे दिए जाए। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई की दलील सुनने के बाद कहा कि वह यह देखेगी कि कागजात दिए जा सकते हैं या नहीं। सीबीआई का कहना है कि कई कागजात ऐसे हैं जो मुकदमे में काफी अहम है और जिसके तलवार दंपती को दिए जाने से मुकदमा कमजोर होगा।

सुनवाई के लिए नूपुर तलवार को डासना जेल से सेशन्स कोर्ट लाया गया है। 11 मई को इस मामले की पहली सुनवाई के दौरान तलवार दंपती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

सुनवाई के दौरान तलवार के वकील ने कहा था कि सीबीआई ने उन्हें सारे दस्तावेज नहीं सौंपे हैं जिसके जबाव में सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सिर्फ वही दस्तावेज नहीं दिए गए हैं जिन पर सीबीआई तलवार दंपती पर केस चलाने के लिहाज से भरोसा नहीं कर रही। इसके अलावा आज नूपुर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi-Hemraj Murder Case, CBI Case, Sessions Court, आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामला, सीबीआई मुकदमा, सेशंस कोर्ट