दिल्ली में सरकार बनाने की बीजेपी की कोशिशों के बीच आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर विधायकों की खरीद−फरोख्त का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन पर्दाफाश के नाम से एक स्टिंग जारी करके आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को 4 करोड़ में खरीदने की कोशिश की।
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिनेश मोहनिया को चार करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। 35 साल के दिनेश मोहनिया आप पार्टी के संगम विहार से विधायक हैं। उन्होंने सज्जन कुमार के बेटे जग प्रवेश को हराया था। वह सिर्फ 777 वोट से जीते थे। वह जनलोकपाल आंदोलन के साथ शुरुआत से ही जुड़े थे।
दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान वीडियो जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा, भाजपा का गंदा खेल आज उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे।
आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि यह वीडियो सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग में औपचारिक शिकायत की जाएगी।
वहीं बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि आम आदमी पार्टी दरअसल बीजेपी के खिलाफ गलत प्रचार कर रही है। उन्होंने इस स्टिंग को खारिज कर दिया।
एनडीटीवी आप पार्टी द्वारा जारी वीडियो की सामग्री को किसी भी प्रकार से सत्यापित नहीं करता है। यह वीडियो पार्टी की ओर से इंटरनेट पर डाला गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं