नई दिल्ली:
राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी और न ही वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिद्धू आम आदमी पार्टी के पंजाब में प्रचार की कमान संभालेंगे।
सम्भावना है कि आप बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए चुनाव में जाए और जीतने के बाद तय करे कि कौन सीएम होगा। लेकिन सिद्धू परिवार में से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू चुनाव लड़ेंगी।
सिद्धू और उनकी पत्नी जल्द ही औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। मंगलवार को ही उनकी पत्नी नवजोत कौर मीडिया के सामने आईं और बताया कि उन्होंने अभी बीजेपी नहीं छोड़ी है, लेकिन उनके पति का राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफ़ा देने का मतलब है कि उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है।
सम्भावना है कि आप बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए चुनाव में जाए और जीतने के बाद तय करे कि कौन सीएम होगा। लेकिन सिद्धू परिवार में से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू चुनाव लड़ेंगी।
सिद्धू और उनकी पत्नी जल्द ही औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। मंगलवार को ही उनकी पत्नी नवजोत कौर मीडिया के सामने आईं और बताया कि उन्होंने अभी बीजेपी नहीं छोड़ी है, लेकिन उनके पति का राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफ़ा देने का मतलब है कि उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं