विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के खिलाफ राष्ट्रपति से मिलेगी आप

बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के खिलाफ राष्ट्रपति से मिलेगी आप
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उनसे दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने की अनुमति नहीं देने की अपील करेगा।

आप सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय ने कल शाम को मुलाकात के लिए पार्टी को समय दे दिया है। जंग द्वारा सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने की अनुमति मांगते हुए राष्ट्रपति को एक रिपोर्ट भेजे जाने के मद्देनजर आप यह कदम उठा रही है।

आप ने जंग के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन पर विधायकों की 'खरीद फरोख्त' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, 'राष्ट्रपति को उन्हें तथा भाजपा को लोकतंत्र से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। यदि एक पार्टी जो पहले एक बार सरकार बनाने से इंकार कर चुकी है, उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है तो यह संविधान से बलात्कार होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली, दिल्ली में सरकार का गठन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, बीजेपी, नजीब जंग, Aam Aadmi Party, Delhi, Government Formation In Delhi, Pranab Mukherjee, BJP