दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही विभिन्न पार्टियां चुनाव को लेकर घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) तैयार करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी पार्टी की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी की अगुवाई में एक टीम गठित की है. इस टीम में आतिशी के अलावा डीडीसी के वाईस चेयरमैन जस्मीन शाह व प्रवक्ता डॉ. अजोय कुमार इसके सदस्य होंगे. यह कमेटी टाउन हॉल व डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से आम जनता से मिले सुझाव के आधार पर पार्टी के लिए 2020 चुनाव का मेनिफेस्टो तैयार करेंगी. इस मेनिफेस्टो को पार्टी 15 से 20 जनवरी के बीच जारी कर सकती है.
अमित शाह ने पूछा दिल्ली में कहां लगे हैं सीसीटीवी कैमरे तो मनीष सिसोदिया ने कुछ यूं दिया जवाब
बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को वोटों की गिनती कराने का ऐलान किया था. इसके बाद मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपनी टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अलग-अलग मुद्दों को अगले 5 साल के लिए अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का एलान करते हैं. अब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त, साफ सुथरा बनाने, ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने और यमुना को पूरी तरह साफ और स्वच्छ बनाने का चुनावी वादा कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं