आम आदमी पार्टी (AAP) के दो सांसदों संजय सिंह और भगवंत मान ने कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की. यह हंगामा उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका वीडियो भी शेयर किया.
संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह और उनके साथ भगवंत मान कृषि कानूनों के खिलाफ सेंट्रल हॉल के अंदर नारेबाजी कर रहे हैं और हाथ में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से एक ने कहा, "किसान विरोधी काला कानून वापस लो."
बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020
वीडियो में कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ नेताओं से बातचीत करके प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल से बाहर निकल जाते हैं. इस बीच, भी आप सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे.
आप सांसद संजय सिंह ने एनडीटीवी को बताया, "संसद का सत्र नहीं बुलाया जा रहा है. हमें प्रधानमंत्री से बात करने और और अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है. आज के कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हॉल में आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान और मैंने काला कानून वापस लेने की अपील की है. लाखों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हम किसान आंदोलन के समर्थन में हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं