राजस्थान (Rajasthan Politics) में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सूबे में अपनी जमीन तलाश रही है. AAP के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है और न ही यह पार्टी देश का भविष्य तय कर सकती है. उनकी पार्टी नए खून और जोश से भरी है और पार्टी को आगे आना चाहिए और वहां विकल्प बनना चाहिए.
राघव चड्ढा ने राजस्थान के सियासी संग्राम पर कहा कि राजनैतिक दल इस समय गंदी राजनीति में व्यस्त हैं, जब उनका फोकस कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ना होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'संकट के इस समय जब हमारा देश इस महामारी के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की तलाश कर रहा है, हमारे पास एक राजनीतिक पार्टी है जो अपने विधायकों को बेच रही है और एक अन्य राजनीतिक पार्टी जो विधायक खरीद रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'राजस्थान के सियासी ड्रामे का गवाह पूरा देश है. इस तरह की गंदी राजनीति देख देश की जनता ठगा सा महसूस कर रही है. ये देखकर दुख हो रहा है कि जब देश भयानक महामारी से लड़ रहा है, तब कुछ राजनैतिक दल गंदी राजनीति कर रहे हैं.' राघव चड्ढा ने कहा, 'AAP ही एकमात्र विकल्प बचा है क्योंकि कांग्रेस वेंटिलेटर पर है और वो शायद ही बच पाए. न ही प्लाज्मा थेरेपी, हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन और न ही रेमडेसिविर दवा कांग्रेस पार्टी को मरने से बचा सकती है.'
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें हैं और लोग इसे विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. AAP लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है कि नहीं, यह समय बताएगा. AAP विधायक ने कहा, 'हम समझते हैं कि हमारी पार्टी के पास संगठन के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती नहीं है लेकिन हम ये भी जानते हैं कि भारत की जनता को अहसास हो चुका है कि हम ही एकमात्र विकल्प हैं, जो उनकी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं.'
राघव चड्ढा ने कहा कि 125 साल पुरानी कांग्रेस अब पुरानी हो चुकी है और पूरी तरह से बेहोश हो चुकी है. इस पार्टी के पास जीतने की क्षमता नहीं है और न ही यह पार्टी अपने सदस्यों और विधायकों को एकजुट रख सकती है. यह राज्य दर राज्य देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस बेहोशी की ओर जा रही है. अभी सिर्फ AAP के पास ही युवा जोश, लड़ने और काम कराने का साहस और ईमानदारी है. अब AAP को सामने आना चाहिए और विकल्प बनना चाहिए.
VIDEO: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, दिल्ली पहुंचे डिप्टी CM सचिन पायलट
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं