'आप' का विधायक हुआ 'बागी', केजरीवाल सरकार के खिलाफ शुरू करेगा आंदोलन

'आप' का विधायक हुआ 'बागी', केजरीवाल सरकार के खिलाफ शुरू करेगा आंदोलन

आप विधायक पंकज पुष्कर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

'पार्टी विरोधी गतिविधियों' को लेकर पंजाब के दो AAP सांसदों को पार्टी से निलंबित किए जाने के दो दिन के बाद असंतुष्ट आप विधायक पंकज पुष्कर ने सोमवार को अनधिकृत कॉलोनियों में सुविधाओं की कमी को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के अपने निर्णय की घोषणा की।

तिमारपुर के विधायक पुष्कर ने कहा कि मंगलवार को संगम विहार में शुरू हो रहे 'सत्याग्रह' के जरिए वह सत्तारूढ़ पार्टी को इस सिलसिले में किए गए वादों को उन्हें फिर से याद दिलाना चाहते हैं।

उन्होंने पूर्व में संगम विहार, वजरीराबाद अनधिकृत कॉलोनियों में 'उपेक्षा और अवमानक उपचार' को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक बयान में उन्होंने कहा है, 'इस पत्र के अलावा, उन्होंने दो बार दिल्ली विधानसभा में और जिला विकास समिति में तीन बार यह मुद्दा उठाया, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला।'