विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

खत्म नहीं हो रहीं AAP की मुश्किलें, एक और विधायक गुलाब सिंह गिरफ्तार

खत्म नहीं हो रहीं AAP की मुश्किलें, एक और विधायक गुलाब सिंह गिरफ्तार
गुलाब सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. दिल्ली के विधायक और गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रभारी गुलाब सिंह आज गुजरात के उमरा पुलिस स्टेशन सरेंडर करने पहुंचे और दिल्ली पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गुलाब सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने पहले ही गुजरात पहुंच चुकी थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुलाब सिंह के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उन्हें फर्ज़ी बताते हुए कहा है कि बीजेपी घबराहट में है इसलिए बीजेपी के अधीन दिल्ली पुलिस ये सब कर रही है. वहीं गुलाब सिंह का कहना है कि मैं गिरफ़्तारी से डरता नहीं हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, गुलाब सिंह, आप विधायक गिरफ्तार, AAP, Gulab Singh, Gujarat