
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा से आग्रह किया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शनों को ‘‘हिंदू-मुस्लिम'' रंग न दें. पार्टी ने कहा कि केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक, हर कोई इसके खिलाफ है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रहने वाले सभी लोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग नहीं देना चाहिए. आप और अन्य दल सीएए के खिलाफ हैं क्योंकि यह बी आर अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है. यह मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति का है जो काम करने के लिए बाहर जाता है.'' सिंह ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक, हर कोई नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहा है
जामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की कथित कार्रवाई के खिलाफ NHRC में मामला दर्ज
गौरतलब है कि रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसा भड़क गयी थी, मंगलवार को दिल्ली के ही अन्य क्षेत्रों में भी जमकर हिंसा हुई थी. लगातार हो रही घटना के बाद से दिल्ली आप और बीजपी की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हिंसा के लिए आप को जिम्मेदार बताया था. मनोज तिवारी के बयान के बाद आप की तरफ से भी इस मुद्दे पर पलटवार किया गया है.
VIDEO: छात्रों की मदद के लिए आगे आए आम लोग
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं