विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

दिल्ली विधानसभा भंग कर जल्द चुनाव की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 'आप' की रैली

दिल्ली विधानसभा भंग कर जल्द चुनाव की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 'आप' की रैली
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के जंतर−मंतर पर आज एक रैली का आयोजन कर रही है। 'आप' की यह रैली दिल्ली विधानसभा को भंग कर जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर हो रही है।

रैली को पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा कई दूसरे नेता संबोधित करेंगे। पार्टी का कहना है कि रैली का मुख्य फोकस इस बात पर है कि बीजेपी चुनावों से दूर क्यों भाग रही है और दिल्ली के लोगों को अपनी पसंद की सरकार चुनने के अधिकार से वंचित क्यों किया जा रहा है?

लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हारने के बाद कई लोग केजरीवाल की इस रैली को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, आप की रैली, दिल्ली विधानसभा, Aam Aadmi Party, AAP Rally, Delhi Assembly