AAP नेता आशुतोष (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
संसद के वीडियो के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का समर्थन करते हुए पार्टी नेता आशुतोष ने सोमवार को कहा कि वह सदन में प्रश्न पूछने के लकी ड्रॉ प्रणाली का 'पर्दाफाश' करना चाहते थे। आशुतोष ने सवाल किया कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'आईएसआई को पठानकोट एयरबेस' बुलाए जाने से ज्यादा बड़ी सुरक्षा चूक थी।
आशुतोष ने ट्वीट किया, 'मान संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाने के लिए लकी ड्रॉ प्रणाली का पर्दाफाश करना चाहते थे। पीएम मोदी कहते हैं कि यह सुरक्षा चूक है। क्या यह एयरबेस पर आईएसआई की मौजूदगी से बड़ा है?'
उन्होंने ट्वीट किया, 'आईएसआई ने संसद सहित सभी आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। मोदी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस के दौरे पर बुलाते हैं। यह सुरक्षा में चूक नहीं है?'
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि संसद भवन परिसर की मान की वीडियोग्राफी ने उसकी सुरक्षा को 'खतरे' में डाला है। महाजन ने इसकी जांच के लिए गठित नौ सदस्यीय पैनल का फैसला आने तक मान से सत्र में शामिल नहीं होने को कहा है। पैनल से तीन अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आशुतोष ने ट्वीट किया, 'मान संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाने के लिए लकी ड्रॉ प्रणाली का पर्दाफाश करना चाहते थे। पीएम मोदी कहते हैं कि यह सुरक्षा चूक है। क्या यह एयरबेस पर आईएसआई की मौजूदगी से बड़ा है?'
उन्होंने ट्वीट किया, 'आईएसआई ने संसद सहित सभी आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। मोदी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस के दौरे पर बुलाते हैं। यह सुरक्षा में चूक नहीं है?'
सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि संसद भवन परिसर की मान की वीडियोग्राफी ने उसकी सुरक्षा को 'खतरे' में डाला है। महाजन ने इसकी जांच के लिए गठित नौ सदस्यीय पैनल का फैसला आने तक मान से सत्र में शामिल नहीं होने को कहा है। पैनल से तीन अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसद, संसद वीडियो मुद्दा, आम आदमी पार्टी, भगवंत मान, आशुतोष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईएसआई, पठानकोट एयरबेस, AAP, Bhagwant Mann, Video Clip Of Parliament, ISI, Pathankot Air Base, PM Narendra Modi