विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

'इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे' : चंडीगढ़ निकाय चुनाव नतीजे के बाद विजय यात्रा में अरविंद केजरीवाल का वादा

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, ' लोगों ने दिल्ली में हुआ काम देखकर हमको मौका दिया.अब चंडीगढ़ में भी ऐसे ही काम करना है.

'इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे' : चंडीगढ़ निकाय चुनाव नतीजे के बाद विजय यात्रा में अरविंद केजरीवाल का वादा
अरविंद केजरीवाल ने अपने अपने सभी 14 पार्षदों को शपथ दिलाई

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने चंडीगढ़ के निकाय चुनावों (Chandigarh Municipal Corporation Election)में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद विजय यात्रा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, 'चंडीगढ़ वालों आपने चमत्कार कर दिया. जबसे चंडीगढ़ के नतीजे आये हैं लोग कहने लगे हैं कि इनको हराया तो जा सकता है, जैसे दिल्ली में हराया. आपके इस भरोसे को हम कभी टूटने नहीं देंगे. अपने सभी पार्षद से कहना चाहता हूँ कि अगर उन दिग्गज नेताओं को हराया है तो आपकी ज़िम्मेदारी है रात-दिन इनकी सेवा करना.'

PM मोदी में एक अहम क्वालिटी है, जो मनमोहन सिंह में नहीं थी : NCP चीफ शरद पवार 

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, ' लोगों ने दिल्ली में हुआ काम देखकर हमको मौका दिया.अब चंडीगढ़ में भी ऐसे ही काम करना है कि लोगों चंडीगढ़ का काम देखकर वोट दें. चंडीगढ़ को दोबारा सिटी ब्यूटीफुल बनाना है.आज अपने सभी 14 पार्षदों को आपके सामने शपथ दिलवा रहा हूं. इसके बाद उन्‍होंने अपने सभी 14 पार्षदों को इस बात की शपथ दिलाई- 'मैं कभी आम आदमी पार्टी छोडूंगा. ' शपथ में यह भी कहा गया, ' जनता ने जो भरोसा किया है, उसे पूरा करेंगे. कभी भ्रष्टाचार न तो करेंगे न होने देंगे.आम आदमी पार्टी मेरी मां है, पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो चंडीगढ़ के लोग हमें वोट न दें. हम पंजाब जीतने के बाद चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण के लिए आएंगे. 

कालीचरण की गिरफ्तारी पर भी घमासान, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com