विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दो उम्मीदवारों का टिकट वापस लिया

दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दो उम्मीदवारों का टिकट वापस लिया
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने अंतिम समय में अपने दो उम्मीदवारों को बदल दिया है। पार्टी ने महरौली सीट से उम्मीदवार गोवर्धन सिंह और मुंडका से उम्मीदवार राजिन्द्र दाबस का टिकट वापस ले लिया है।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल में पाया गया कि महरौली से उम्मीदवार गोवर्धन सिंह ने कुछ बातें छिपाई थीं, साथ ही वह पीएम मोदी की रैली में बड़ी तादाद में लोगों को लेकर गए थे। वहीं मुंडका से उम्मीदवार राजेन्द्र दाबस पर आरोप है कि उन पर भ्रष्टाचार का एक मुकदमा चल रहा था, जिसे उन्होंने पार्टी से छुपाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली में चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, महरौली सीट, बीजेपी, AAP, BJP, Election In Delhi, Delhi Assembly Polls 2015