कमलनाथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कमलनाथ को पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रभारी बनाने के बाद बवाल मचा हुआ है। बीजेपी और आप दोनों ही इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही हैं। इनका आरोप है कि कमलनाथ 84 दंगों के आरोपी रहे हैं और उन्हें पंजाब की कमान देना सिख समुदाय के जख्मों को कुरेदने जैसा है जबकि कांग्रेस की दलील है कि कमलनाथ के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है।
कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने इस पर कहा, नानावती कमीशन की रिपोर्ट, जो इंटरनेट पर भी है, में मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो मैंने हिंसा भड़काई और न ही हिंसा में शामिल था। बात यहीं ख़त्म होती है। मेरे ख़िलाफ़ कभी कोई आरोप नहीं था। यह मुद्दा संसद में भी उठा, अकाली दल की ओर से भी कोई आरोप नहीं लगा, एक दिन पहले तक इतने सालों में अकाली दल की ओर से कोई आरोप नहीं था
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये साफ़तौर पर धारणाएं बनाने का खेल है और यह राजनीति है। संभवत: वह पंजाब में पिछड़ रहे हैं इसलिए उन्हें ये मुद्दा उठाना पड़ा। हम इससे निपट लेंगे क्योंकि ये पूरी तरह से साफ़ है कि हिंसा में मैं कभी और किसी भी तरीक़े से शामिल नहीं रहा।
कमलनाथ को कमान
पक्ष में दलील
-संगठन क्षमता में कुशल
-फ़्लोर मैनेजमेंट में माहिर
-पार्टी के लिए फ़ंड जुटाने की क़ाबिलियत
-हुड्डा, अमरिंदर सिंह से अच्छे संबंध
विपक्ष में दलील
-1984 दंगों में नाम
कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने इस पर कहा, नानावती कमीशन की रिपोर्ट, जो इंटरनेट पर भी है, में मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो मैंने हिंसा भड़काई और न ही हिंसा में शामिल था। बात यहीं ख़त्म होती है। मेरे ख़िलाफ़ कभी कोई आरोप नहीं था। यह मुद्दा संसद में भी उठा, अकाली दल की ओर से भी कोई आरोप नहीं लगा, एक दिन पहले तक इतने सालों में अकाली दल की ओर से कोई आरोप नहीं था
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये साफ़तौर पर धारणाएं बनाने का खेल है और यह राजनीति है। संभवत: वह पंजाब में पिछड़ रहे हैं इसलिए उन्हें ये मुद्दा उठाना पड़ा। हम इससे निपट लेंगे क्योंकि ये पूरी तरह से साफ़ है कि हिंसा में मैं कभी और किसी भी तरीक़े से शामिल नहीं रहा।
कमलनाथ को कमान
पक्ष में दलील
-संगठन क्षमता में कुशल
-फ़्लोर मैनेजमेंट में माहिर
-पार्टी के लिए फ़ंड जुटाने की क़ाबिलियत
-हुड्डा, अमरिंदर सिंह से अच्छे संबंध
विपक्ष में दलील
-1984 दंगों में नाम