स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद अरविंद केजरीवाल (पीटीआई फोटो)
                                                                                                                        - उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी 10 लाख रुपये लोन का वादा
 - सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू खत्म, मेरिट पर नौकरी का वादा
 - ड्रग माफिया को आजीवन उम्रकैद का प्रावधान
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                अमृतसर: 
                                        आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए युवाओं के वास्ते 51-सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर वादों को पूरा करना प्राथमिकता होगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं की तर्ज पर किसानों, दलितों के लिए अलग से घोषणा पत्र लाएगी। युवा घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे इस प्रकार हैं-
इस बीच शिरोमणी अकाली दल ने पूछा है कि केजरीवाल पहले ये बताएं कि उन्होंने दिल्ली के नौजवानों के लिए क्या किया है। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने केजरीवाल से दिल्ली के बेरोजगारों के लिए 8 लाख रोजगार पैदा करने के उनके चुनावी वादों पर सवाल किया है।
                                                                        
                                    
                                - युवाओं के लिए 25 लाख नौकरी के अवसर
 - गांव, शहर और सरकारी कॉलेज में फ्री वाई-फाई
 - एक महीने में नशे के कारोबार का खात्मा, छह महीने में नशे के आदी युवाओं का पुनर्वास
 - सरकारी नौकरी के लिए ऐप्लिकेशन फीस खत्म होगी। हर जिले में परीक्षा के केंद्र
 - उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी 10 लाख रुपये का लोन
 - सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू खत्म, मेरिट पर नौकरी
 - सरकारी ठेकों में युवाओं को प्राथमिकता
 - पंजाब ओलिंपिक मिशन के जरिये खेल को मूवमेंट बनाया जाएगा
 - युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी और शिक्षा के लिए बोर्ड
 - निजी स्कूल को नियंत्रित करना और फीस में मनमानी पर रोक
 - ड्रग माफिया को आजीवन उम्रकैद का प्रावधान
 - मुफ्त नशा मुक्ति केंद्र
 - चुनाव नामांकन के वक्त रैंडम ड्रग टेस्ट
 - पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवारों को नशा नहीं करने का हलफनामा देना होगा
 - सभी स्टूडेंट को मुफ्त बस सुविधा
 - छात्राओं और महिला स्टूडेंट के लिए विशेष बस सेवा
 - हर सरकारी स्कूल में सीसीटीवी
 - सरकारी स्कूल में नवीं के हर स्टूडेंट को लैपटॉप
 - मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवा और टेस्ट
 - ओलिंपिक मूवमेंट की शुरुआत। गोल्ड मेडल विजेता को 5 करोड़ रुपये
 
इस बीच शिरोमणी अकाली दल ने पूछा है कि केजरीवाल पहले ये बताएं कि उन्होंने दिल्ली के नौजवानों के लिए क्या किया है। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने केजरीवाल से दिल्ली के बेरोजगारों के लिए 8 लाख रोजगार पैदा करने के उनके चुनावी वादों पर सवाल किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, स्वर्ण मंदिर, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, केजरीवाल का पंजाब दौरा, Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister, Golden Temple, Punjab Assembly Election 2017, Arvind Kejriwal On Punjab Tour, आम आदमी पार्टी, Aaam Aadmi Party