विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

आधार बिल पर वोटिंग : व्हिप के बाद भी नदारद रहे कुछ बीजेपी सांसद

आधार बिल पर वोटिंग : व्हिप के बाद भी नदारद रहे कुछ बीजेपी सांसद
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी ने आधार बिल के समय राज्यसभा में सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। बावजूद इसके कुछ सांसद वोटिंग के दौरान सभा में मौजूद नहीं रहे।

पार्टी ने अनुपस्थित सांसदों से स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। बीजेपी का मानना है कि अगर ये सांसद सदन में मौजूद रहते तो वोटिंग में 'हां' और 'ना' के अंतर को और कम किया जा सकता था।

वोटिंग में जहां संशोधन के हक में 76 जबकि इसके खिलाफ महज 64 वोट पड़े। इसके चलते बिल में राज्यसभा ने चार संशोधन कर डाले। इससे पहले ही बीजेपी ने कई संसदीय कमेटी से पार्टी के 12 सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, राज्यसभा, व्हिप, आधार बिल, BJP, RajyaSabha, Aadhar Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com