आधार बिल पर वोटिंग : व्हिप के बाद भी नदारद रहे कुछ बीजेपी सांसद

आधार बिल पर वोटिंग : व्हिप के बाद भी नदारद रहे कुछ बीजेपी सांसद

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

बीजेपी ने आधार बिल के समय राज्यसभा में सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। बावजूद इसके कुछ सांसद वोटिंग के दौरान सभा में मौजूद नहीं रहे।

पार्टी ने अनुपस्थित सांसदों से स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। बीजेपी का मानना है कि अगर ये सांसद सदन में मौजूद रहते तो वोटिंग में 'हां' और 'ना' के अंतर को और कम किया जा सकता था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वोटिंग में जहां संशोधन के हक में 76 जबकि इसके खिलाफ महज 64 वोट पड़े। इसके चलते बिल में राज्यसभा ने चार संशोधन कर डाले। इससे पहले ही बीजेपी ने कई संसदीय कमेटी से पार्टी के 12 सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।