नई दिल्ली:
एक ट्वीट की वजह से PIB असहज हालत में पड़ गई। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक PIB ने एक फोटोशॉप की हुई इमेज ट्वीट की है जिसमें हेलीकॉप्टर में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेन्नई के बाढ़ पीड़ित इलाकों का सर्वे करते दिखाया गया है।
इस फोटो में हेलीकॉप्टर की गोल खिड़की से छत और पानी में डूबी सड़कें बहुत साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं। जबकि कुछ देर पहले PIB ने यही फोटो ट्वीट किया था जिसमें बाहर की तस्वीरें इतनी साफ नज़र नहीं आ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक ग़लती का एहसास होने पर तस्वीर ट्वीटर से हटा दी गई है।
हालांकि PIB के ट्वीट हटाने तक काफी लोगों ने इसे पढ़ लिया था और बिना किसी देरी के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आनी शुरू हो गई थी।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि ऐसा तो था नहीं कि पीएम मोदी चेन्नई गए ही नहीं थे तो फिर इस फोटोशॉप इमेज की ज़रूरत ही क्यों पड़ गई!!
किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा कि शायद नमो ने PIB के ट्वीट के बाद हवाई जायज़ा लिया है तो किसी ने लिखा कि कहीं इस तस्वीर को कुछ और मंत्री ही न ट्वीट कर दें।
इस फोटो में हेलीकॉप्टर की गोल खिड़की से छत और पानी में डूबी सड़कें बहुत साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं। जबकि कुछ देर पहले PIB ने यही फोटो ट्वीट किया था जिसमें बाहर की तस्वीरें इतनी साफ नज़र नहीं आ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक ग़लती का एहसास होने पर तस्वीर ट्वीटर से हटा दी गई है।
हालांकि PIB के ट्वीट हटाने तक काफी लोगों ने इसे पढ़ लिया था और बिना किसी देरी के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आनी शुरू हो गई थी।
.@PIB_India Has now deleted the tweet with the photoshopped pic... pic.twitter.com/S7OV9a4Udo
— Susegad Goan (@SusegadGoan) December 3, 2015
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि ऐसा तो था नहीं कि पीएम मोदी चेन्नई गए ही नहीं थे तो फिर इस फोटोशॉप इमेज की ज़रूरत ही क्यों पड़ गई!!
Amazing. It's not as if the PM didn't go visit Chennai so why the heck resort to Photoshopping images!!! https://t.co/MEt6ol8O59
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 3, 2015
किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा कि शायद नमो ने PIB के ट्वीट के बाद हवाई जायज़ा लिया है तो किसी ने लिखा कि कहीं इस तस्वीर को कुछ और मंत्री ही न ट्वीट कर दें।
I'm getting doubt whether namo did aerial survey after pib tweet.
— vamshi (@vamshitweet) December 3, 2015
@bainjal wait untill some of cabinet minister tweet that as well . 😀@PIB_India @LangaMahesh @narendramodi
— Najeeb (@najeebashraf) December 3, 2015
गुरुवार को चेन्नई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु को एक हज़ार करोड़ के राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह पैकेज तुरंत ही केंद्र द्वारा जारी कर दिया जाएगा, साथ ही इस मुसीबत की घड़ी में तमिलनाडु के लोगों के साथ भारत सरकार खड़ी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीआईबी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चेन्नई यात्रा, हवाई सर्वे, चेन्नई में बाढ़, बारिश, PIB, Prime Minister Narendra Modi, Chennai Visit, Aerial Survey, Flood In Chennai, Rains