प्रतीकात्मक तस्वीर
पालघर:
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक नेपाली नागरिक ने 20 वर्षीय आदिवासी युवती को विवाह का झांसा देकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।
मोखदा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डीपी भोये ने बताया कि एक फूड स्टॉल पर काम करने वाले आरोपी रमेश थापा (24) ने युवती से मित्रता की। उसे विवाह करने का झांसा देकर वाडा लेकर गया, जहां किराए के कमरे में उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। युवती इस दौरान गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन शिशु की तुरंत ही मौत हो गई।
दिसंबर 2015 में थापा युवती को नेपाल लेकर गया और कहा कि दोनों वहीं विवाह करेंगे, लेकिन धोखा देते हुए उसने युवती को छोड़ दिया। इस बीच युवती के परिजनों ने मोखदा ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
काठमांडो में इस अकेली युवती ने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना मोखदा थाने को दी। युवती को वापस लाने के लिए पुलिस दल को नेपाल भेजा गया।
पिछले सप्ताह वापस लौटने के बाद युवती ने थापा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
मोखदा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डीपी भोये ने बताया कि एक फूड स्टॉल पर काम करने वाले आरोपी रमेश थापा (24) ने युवती से मित्रता की। उसे विवाह करने का झांसा देकर वाडा लेकर गया, जहां किराए के कमरे में उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। युवती इस दौरान गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन शिशु की तुरंत ही मौत हो गई।
दिसंबर 2015 में थापा युवती को नेपाल लेकर गया और कहा कि दोनों वहीं विवाह करेंगे, लेकिन धोखा देते हुए उसने युवती को छोड़ दिया। इस बीच युवती के परिजनों ने मोखदा ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
काठमांडो में इस अकेली युवती ने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना मोखदा थाने को दी। युवती को वापस लाने के लिए पुलिस दल को नेपाल भेजा गया।
पिछले सप्ताह वापस लौटने के बाद युवती ने थापा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, पालघर, आदिवासी युवती, बलात्कार, नेपाली नागरिक, Maharashtra, Palghar, Tribal Woman, Rape, Nepalese National