नेपाल और भूटान बॉर्डर में तैनात सशस्त्र सीमा बल के एक जवान की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई. 54 वर्षीय एसएसबी का जवान दिल्ली के घिटोरनी में तैनात था. यह जवान गंभीर किडनी और हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित था. एसएसबी में फिलहाल 63 जवान कोरोना पॉजिटिव हैं. कोरोना से एसएसबी में पहली मौत हुई है.
इससे पहले सीआरपीएफ में कोरोना महामारी की वजह से दो, सीआईएसएफ में चार, बीएसएफ में दो और आईटीबीपी में एक जवान की मौत हुई है. यानि अब तक अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना से संक्रमित होकर 10 जवानों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर अर्द्धसैनिक बलों के जवान राज्य पुलिस के साथ कानून व्यवस्था संभालने की ड्यूटी में तैनात है और इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गए.
VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं