अब खादी की साड़ी और बंद गलाकोट में दिखेगा एयर इंडिया-1 का स्टाफ

अब खादी की साड़ी और बंद गलाकोट में दिखेगा एयर इंडिया-1 का स्टाफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार खादी का प्रचार-प्रसार किए जाने की बात कह चुके हैं।

नई दिल्ली :

देश के राष्ट्रपति, उप  राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक विमान 'एयर इंडिया वन' का केबिन क्रू जल्‍द ही स्‍वदेशी खादी के प्रचार-प्रसार के तहत इसके परिधान पहने हुए दिखाई देगा। खादी ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) के अंतर्गत आने वाले  खादी ग्रामोद्योग भवन को इस बारे में ऑर्डर भी मिल चुका है।

ऑर्डर के मुताबिक, जहां महिला क्रू मेंबर सिल्क की साड़ी पहने दिखेंगी, वहीं पुरुष सदस्‍य जोधपुरी बंद गला कोट, पतलून और जैकेट में दिखाई देंगे। ये सभी परिधान खादी से निर्मित होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केवीआईसी के एक अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया-1 क्रू के लिए खादी परिधान लाने से इस फेब्रिक को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अगले सप्‍ताह हो सकती है। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार खादी का प्रचार-प्रसार किए जाने की बात कह चुके हैं।